वाल्मिकी जंयती पर मुलाजिमों एवं ट्रेड यूनियन लीडरों का किया गया सम्मानित

Spread the love

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर। बीती शाम भगवान वाल्मिकी जी के परगट दिवस की पूर्व संध्या पर इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की तरफ से इलेक्ट्रिकल स्टोर सेक्टर 25 मे एक प्रोग्राम आयोजत किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि वाल्मिकी समाज के गीता राम थे। इस मौके पर मुलाजिमों और ट्रेड यूनियन लीडरों का सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर शाम लाल घावरी, सतिंदर सिंह, वरिंदर बिष्ट, राकेश कुमार, अवतार सिंह, ई .आर. जय कुमार, यशपाल शर्मा, हरी मोहन, दलजीत सिंह, रनजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, जझ संधू, विक्रम, धन सिंह के इलावा समाज के पतवंते सजन सुनील सूद, मदन लाल मद्दी, तथा सतीश मंचल हाजर थे।
इस मौके पर गीता राम ने अपने संबोधन मे कहा कि श्री वाल्मीकी जी का फलसफा भाईचारक एकता का प्रतीक हैं इसी कारण वाल्मिकी शोभा यात्रा के अवसर पर समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलता है। मौजूदा समय में जब जात पात के नाम पर नफरत के बीज बोए जा रहे हैं, श्री बालमिक जी के फलसफे की परसंगता और भी ज्यादा बड़ गई। वालमिकी जी द्वारा लिखत रामयान सारे देश में जोड़ने तथा भाईचरक एकता का संदेश देती हैं। हम सब को भगवान वाल्मिक जी के फलसफे को अपने जीवन मे लागू करने की कोशिश करते रहना चाहिए। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *