श्री हिंदू तख्त ने सिंघु बोर्डर हत्या मामले को लेकर ट्रिब्यून चौक पर किया रोष प्रदर्शन

Spread the love

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर। श्री हिंदू तख्त ने कुंडली बार्डर (सिंघु बार्डर के समीप) पर निहत्थे व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा तड़पा तड़पा कर मारने की घटना को लेकर सोमवार को ट्रिक्यून चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर अपना कड़ा विरोध जताया है।
श्री हिंदू तख्त के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे ने कहा कि हम किसी भी कीमत हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहें वह किसी भी धर्म या मजहब का हो। वही इस मौके पर श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी भी पहुंचे और उन्होंने संबोधित करते हुए कहां की जो लोग धर्म की आड़ पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं उन्हें किसी भी कीमत में उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री हिंदू तख्त जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी के दिशा निर्देशों पर कार्य कर रहा है वह किसी भी कीमत में देश विरोधी ताकतों का डट का विरोध करेंगे।
तिवारी ने यह भी बताया कि हमारे देश का संविधान सभी को बोलने का अधिकार देता है लेकिन देश की एकता और अखंडता तोड़ने का किसी को अधिकार नहीं है। जिस तरह से एक निहत्थे व्यक्ति को कई लोगों ने घेर कर धर्म की आड़ पर उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किया उसके हाथ पैर काट दिए वह बहुत ही निंदनीय है। तिवारी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की उसके परिवार को नौकरी एवं 50,00,000/- रुपए का मुआवजा दिया जाए, साथ ही तिवारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं पंजाब हरियाणा के राज्यपाल से भी यह मांग की इस तरह के लोगों के ऊपर फास्ट्रेक बनाकर केस चलाया जाए और इन्हें फांसी की सजा दी जाए।
श्री हिंदू तख्त के मीडिया प्रभारी पंचम चौहान ने कहा कि किसी कीमत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौहान ने कहा कि जो देश विरोधी ताकते हैं उनको पंजाब सरकार एवं केंद्र सरकार तुरंत नकेल डालें जिससे पंजाब के अंदर जो हिंदू सिख भाईचारा बना हुआ है वह बना रहे। अंत में सभी को संबोधित करते हुए अशोक तिवारी ने कहा कि किसी भी कीमत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा जो लोग खालिस्तान की बात करते हैं लगता है उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। जिस तरह से किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं उन्हें किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाना चाहिए।
तिवारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि आज जिस तरह से अराजकता का माहौल कुछ लोगों ने धर्म की आड़ पर बना रखा है इन पर केंद्र सरकार तुरंत नकेल डालें और उस परिवार को आर्थिक मदद एवं नौकरी दी जाए। जिससे उस परिवार का गुजारा हो सके आज इस मौके पर श्री हिंदू तखत के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत में देश का माहौल नहीं खराब होने दिया जाएगा। इस मौके पर श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी पंचम चौहान, राकेश दुबे, अमित पांडे, रोहित कुमार, गुलाब, लाल बहादुर, पतरू, राजू कुशवाहा, अभि दुबे, रंजीत, श्याम नारायण, सुशील, सुभाष राजभर बसंत लाल, इंदर सिंह, पंकज, प्रशांत, प्रमोद, और श्री हिंदू तख्त की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में श्री हिंदू तखत के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *