चंडीगढ़, 18 अक्टूबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार मंच के चंडीगढ़ शहर से चेयरपर्सन ज्योति मनचंदा ने जारी एक बयान में बताया कि हमारा संगठन एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन हैं जो कि समाज सेवा में किसी न किसी रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है ओर आगे भी हमेशा हम ऐसे ही लोगों के सहयोग से अपने फर्ज का निर्वाहन करते रहेंगे।
ज्योति मनचंदा ने कहा कि हमारा संगठन कई प्रकार से समाज सेवा में जुड़ा हुआ है जैसे बेटी बसाओ अभियान और हमारे कार्यो को हमारी टीम एवं लोगों का भरपूर समर्थन मिलने पर ही हम अपने संगठन की पूरे देश में विस्तार करने पर विचार कर रहें है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे साथ अम्बाला से अर्चना, मनीष, जगाधरी से विपिन वर्मा, करनाल से किरन, सोनीपत से अमीषा। फरीदाबाद से आशा, मंजू ओर दिल्ली से नरेश कुमार बोहत जुड़े हुए है। हम जल्द ही बेटी बसाओ अभियान के तहत उन लड़कियों एवं महिलाओं का घर बसाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू करने जा रहे है जिसके तहत बिछङे परिवार या टूटे परिवारों को फिर से बसाने हेतु प्रयास किए जा रहे है ओर दोबारा से नई जिंदगी शुरू करने का मौका उपलब्ध करवाया।