कपूरथला, 18 अक्टूबर। हर साल की तरह इस साल भी 5145वी महाराजा अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम व श्रद्धापुर्बक शालीमार बाग रोड़ स्थित श्री सनातम धर्म सभा मे मनाई गई जिसमे शहर व आस पास के सभी अग्रवाल भाईचारे के लोग उपस्थित हुए और मुख्य तिथी के रूप में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब इकाई के महेश गुप्ता अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित हुए महेश गुप्ता ने पहले महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समकक्ष ज्योती प्रचलित कर सभी की मंगल कामना के लिए हाथ जोड़ कर प्राथना की बाद में कार्याक्रम शुरू किया गया जिसमें बच्चो व महिलाओं ने महाराज अग्रसेन जी के बारे में आए हुए यजमानो को जानकारी दी व गिद्दा भांगड़ा भी डाला गया जिसमें जितने वालो में इनाम भी बांटा गया।
इस मौके पर अग्रवाल सभा के चेयरमैन मनीष अग्रवाल, प्रधान तरसेम लाल, वाइस प्रधान संजीव गुप्ता, रजत गुप्ता, संजय गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, जतिन गोयल, अंकुश गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुरेश गुप्ता, साहिल गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुनील बांसल, शिव गुप्ता, रमन गुप्ता, आशु गुप्ता, मनीष जिंदल आदि अन्य अग्रवाल लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।