चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। चंडीगढ़ के धनास में माँ भगवती का भव्य जागरण किया गया । धनास से श्री माता भगतवती समिति के प्रधान व भाजपा नेता उमेश और उनकी टीम द्वारा जागरण किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मेयर रविकांत शर्मा, पप्पू शुक्ला, मोहम्मद ताहिर रहे । वही विसिष्ट अतिथि मोहमद इदरीश, मोहम्मद सिकंदर, सतिंदर सिंह, स्वराज उपाध्य, ललित चौहान, आदिश सागर, सुरेश कुमार, जावेद अंसारी, सुखविंदर सिंह, कैलाश तिवारी, राजेश कुमार, शंकल लाल तवर, संतोष कुमार, ठाकुर सिंह रहे । चंडीगढ़ मेयर रवि कांत शर्मा द्वारा ज्योति प्रचंड की l माँ महिमा गुणगान मंडल के गायको ने अपनी सुरीली आवाज में माता के भजन से जागरण में समा बाँधा ।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मोहम्मद ताहिर ने कहा की बहुत ही ख़ुशी की बात है की नवरात्रो के शुभ अवसर पर धनास में जगह – जगह माता के जागरण किये जा रहे है और कई जगह मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर जाने का मौका मिला। वही इस जागरण में धनास से भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के वार्ड 15 जिला शहीद भगत सिंह जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार, पत्रकार अजीत झा, रमन विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, रत्न विश्वकर्मा, राजेश कुमार मनीष, रोहित, सूरज, सोनू, संतोष, रूपकिशोर, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, विजय, बृजलाल यादव, मोहमद अली, विकास मिश्रा, मोनू, अमरिंदर, अमित आदि का भरपूर सहयोग रहा ।