पुतले जलाने के बजाये हवन यज्ञ करके मनाया दशहरा, सत्य पाल जैन बने मुख्यतिथि

Spread the love

चंडीगढ़ 15 अक्टूबर। चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में आज नव दशहरा समिति की ओर से दषहरा का पर्व रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाने के बजाये हवन यज्ञ करके मनाया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन मुख्यतिथि के नाते उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि नव दशहरा कमेटी इसी स्थान पर पिछले 25 वर्षो से लगातार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ आदि के पुतले जलाकर दषहरा मनाती आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समिति ने पिछली बार की तरह इस वर्ष भी दशहरा पुतले जलाने के बजाये हवन यज्ञ करके मनाने का निर्णय किया।
जैन ने कहा कि हवन यज्ञ भी बुराईयों को भस्म करके वातावरण को शुद्ध बनाने का काम करता है इसलिये समाज में बीमारियों और कुरीतियों का अंत हवन यज्ञ के माध्यम से भी किया जा सकता है, विशेषतौर पर जब कोरोना महामारी के कारण पुतले बनाकर जलाना और भारी जनसमूह इकट्ठा करना सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर जी.के. गिरधर, डॉ. राजेश मित्तल, जी.एस. थिंड, डी.के. सिंह, प्रदीप पुरी, ए.डी. राजपुत, प्रीती वर्मा, अनामिका वालिया तथा रमेश निककु भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *