चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। श्रीमती रामसागर शर्मा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दुर्गा अष्टमी के दिन कुष्ट आश्रम चंडीगढ़ में कन्याओ को खाने एवं पढ़ने का सामान दिया गया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था लंबे समय से कार्य कर रही है। संस्था विशेषरूप से महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में बढ़ावा देने पर कार्य कर रही है। टीम समय-समय पर आश्रम मे जा कर ऐसे ही बच्चियों का मनोबल बढ़ाती है।
ट्रस्ट की तरफ से चेयरमैन एंड ट्रस्टी राकेश शर्मा, महासचिव मीरा शर्मा, उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा एवं वॉलिंटियर्स ने मिलकर कन्याओं में पाठ्य सामग्री एवं मिठाई वितरित किया। उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा ने बेटी को पढ़ाने पर बल देते हुए कहा समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और बेटी को शिक्षित करना जरूरी है। महासचिव मीरा शर्मा ने नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन के साथ साथ बेटी पढ़ाने और उसे समाज की मुख्यधारा में लाने पर जोर दिया।