चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। वार्ड नं. 9 में हर साल की तरह इस बार भी नवयुवक संघ समिति की ओर से माता का भव्य पंडाल सजाकर 28वाँ दुर्गा पूजन समारोह मनाया जा रहा है और पहले की तरह ही नवरात्र के सभी दिन यहाँ समिति की सदस्य व दरिया गाँव के सैंकड़ों गाँववासी रोज़ सुबह पूजा अर्चना और शाम को आरती में भाग लेते हैं। सप्तमी के दिन चंडीगढ़ विकास महामंच के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्वांचल वेलफ़ेयर ऐसोसीएशन के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित हुए जिस पर सुनील कुमार गुप्ता ने रविंदर शाह व उनकी समिति के सभी सदयों का आभार व्यक्त किया व बताया बीते 28 सालों से नव युवक संघ समिति लगातार इस आयोजन को हर साल करते आ रही है इस सफल आयोजन की सभी मेम्बरों को बधाई दी।