चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान आप कोषाध्यक्ष पीपी घई का कैंसर पीड़ित 13 वर्षीय बेटी सानिया की मदद कर जिंदगी बचाने में मानवता की मिसाल पेश की है।
बेटी बसाओ अभियान भारत के अध्यक्ष विनोद कुमार तुषावर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें सानिया की बीमारी एवं आर्थिक बदहाली का पता चला तो उन्होंने अन्य संस्थाओं एवं लोगों से बच्ची की आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता पीपी घई ने बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। आपको बता दे की सानिया कैंसर रूपी भयावह बीमारी से जूझ रही है जिसका डॉक्टरों के मुताबिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है जिसका खर्च करीब 25-30 लाख रुपये आने का अनुमान है। पीपी घई ने बच्ची के इलाज के लिए कई सामाजिक संस्थाओं से बात की है और वह हर समय बच्ची के परिवार से संपर्क बनाए हुए हैं। बता दे कि सानिया के सिर पर पिता का साया नहीं है माँ कपङे सील कर परिवार का गुजारा करती है।
उन्होंने बताया कि पीपी घई ने ना सिर्फ इंसानियत का परिचय दिया बल्कि कदम आगे बढाते हुए 13 वर्षीय बेटी सानिया को अपनी नेक कमाई से नकद 21000/- रुपये ओर दिए वहीं सानिया को लगाए जाने वाले इजेंकसन जिसकी कीमत डेढ़ से दो लाख के बीच है सानिया के परिवार को उपलब्ध करवाया है। जिसके बाद पीजीआई प्रशासन ने बच्ची सानिया का इलाज शुरू कर दिया है। सानिया के परिवार ने मदद के बाद पीपी घई की लम्बी आयु की भगवान से दुआ की है।