चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री मोंटी मलिक के साथ मौली जागरा थाना के थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में विकास नगर में लॉ एंड ऑर्डर और युवाओं के विकास को लेकर पब्लिक मीटिंग की गई l मीटिंग में एसएचओ रोहित कुमार ने जनता को आश्वस्त किया कि वह कोई भी लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी बात को लेकर उन्हें किसी भी समय कॉल कर सकते हैं l वह और उनका पूरा थाना जनता की सेवा में 24 घंटे हाजिर है l वहीं जिला महामंत्री मोंटी मलिक ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित होना चाहिए और नसों से दूर रहना चाहिए l युवा कभी भी किसी भी जरूरत के लिए उनको किसी भी समय उनको मिल सकते हैं। अंत में सभी महिलाओं ने मोटी मलिक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को लेकर उनको शाबाशी दी और उन्होंने इसी प्रकार जनता की सेवा के कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया l