कोआरडीनेशन कमेटी की अगुवाई में एमसी में काम कर रहे बिजली कर्मचारियों ने की गेट रैली

Spread the love

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर। इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन एमसी चंडीगढ़ ने आज कोआरडीनेशन कमेटी की अगुवाई में डेलीवेज और आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों को लेकर सेक्टर 39 में गेट रैली की।
कोआरडीनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एण्ड एम. सी .इंप्लाइज एण्ड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार तथा यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए मांग की कि खाली पोस्टों पर डेलीवेज एम्प्लॉइज को रेगुलर किया जाए और 31.12.2006 के बाद भर्ती हुऐ दिहाड़ी मजदूरों को 13.3.15 की पॉलिसी में शोध कर के सभी भते दिए जाए तथा प्रमोशन की खाली पड़ी पोस्टों को भी तरूत भरा जाए।
यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह ने मांगों को जल्द हल करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम अथॉरिटी को अपील करते हुए कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। मगर चंडीगढ़ प्रशासन कर्मचारियों की मांगों का हल नहीं कर रहा, इस लिए एमसी इलेक्ट्रिकल  में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को मजबूर हो कर धरना प्रदर्शन करना पढ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जैम पोर्टल के ठेकेदार कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं जिन पर प्रशासन को कारवाई करनी चाहिए.। कर्मचारियों की सैलरी 10 तारीख से पहले दी जानी चाहिए, जैम पोर्टल के एग्रीमेंट के तहत 15  कैजुअल लीव लागू की जाए। ठेका खत्म होते ही दूसरे ठेकेदार का ठेका चालू किया जाना चाहिए, नेताओं ने यूटी प्रशासन से डीसी रेट बढाने, बराबर काम  बराबर वेतन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने, विभागों में खाली पोसटे भरने, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सिक्योर्ड पालिसी बनाने की मांग की है।
गेट रैली को प्रेम कुमार, हरप्रीत सिंह, रवी चंदर आदि ने भी संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव दलजीत सिंह ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *