चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। श्री रामलीला कमेटी परेड ग्राउंड सेक्टर 17 चंडीगढ़ के लाइट एवं साउंड प्रोग्राम में आज मुख्य अतिथि डिफेंस रियलेटर ग्रुप के मैनेजर डायरेक्टर राकेश शर्मा एवं डायरेक्टर मीरा शर्मा को श्रीराम का पटका एवं मोमेंटो देकर डायरेक्टर राजेंद्र बग्गा एवं सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील शर्मा ने सम्मानित किया।
आज राम ,सीता एवं लक्ष्मण के वन प्रस्थान का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया गया। श्री रामलीला कमेटी सेक्टर-17 रामकथा के मंचन की स्वर्ण जयंती इस वर्ष 60 साल पूरा होने पर मना रही है। राकेश शर्मा ने बताया 1953 से राजेंद्र बग्गा, डायरेक्टर तीन पीढ़ियों से भगवान राम का अभिनय करने वाले बग्गा परिवार से है । अब उनका पुत्र गौरव बग्गा श्रीराम का चरित्र जीवंत कर रहा है। स्टेट अवार्ड से सम्मानित राजेंद्र बग्गा का नाम इस बार भी पदमश्री अवार्ड के लिए भेजा गया है।