अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक हुई वृद्धि: प्रदीप शर्मा

Spread the love

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। बजरंग दल चंडीगढ़ के संयोजक नरेंद्र बंसल ने बताया कि आज सेक्टर 17 प्लाजा में कैंडल मार्च निकाल कर इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया और कश्मीर में मारे गए हिंदुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस मौके पर विहिप चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहां कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन चुन कर हिंदुओं और सिख परिवारों की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है।
सुनील पंडिता व मीनाक्षी भट्ट ने कहा कि कश्मीर के हिंदू समाज और सिख समाज के साथ बजरंग दल पूरी शक्ति से खड़ा है और उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि कश्मीर में सभी हिंदू और सिख परिवारों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
इस प्रदर्शन में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद मंत्री सुरेश राणा, सह मंत्री अंकुश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष विरेन्दर गुलेरिया, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, विभाग संयोजक सुशील पांडे, अनुज सहगल, बजरंग दल सहसंयोजक राकेश उप्पल, रितिक शुक्ला, विजय कुमार, विकास कुमार, सूरज शर्मा, रोशन, नीरज दुबे, विकास रतूड़ी, पंकज तिवारी, जितेंद्र मौर्य अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। कश्मीरी सहायक सभा चंडीगढ़ से के के कॉल, कश्मीरी सभा पंचकूला से राजेंद्र मियां व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *