चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। क्राइस्ट चर्च सेक्टर 18 पर वार्षिक मसीही सम्मेलन के तीसरे दिन की शुरुआत भक्ति भाव के साथ हुई। इस दौरान विभिन्न गीत संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। पवित्र शास्त्र बाइबिल से कई अध्यायों से भिन्न भिन्न विषयों पर चिंतन-मनन किया गया। चर्च की क्वायर ने अनेक मसीही गीत प्रभु के चरणों में अर्पित कर सभी का मन मोहा। अंत में बीमारों के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वासियों की सहभागिता रही। जस्टिस मसीह ने चर्च के पदाधिकारियों का सम्मान किया व पादरी डेन्जल ने सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी का धन्यवाद दिया।