चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। डिफेंस ग्रुप की तरफ से बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता सेक्टर 43 आयकर सोसायटी में आयोजित किया गया। जिसमें तन्वी, श्रांगवी, तनु कुमारी, रेयांश बिष्ट, अमानत कौर, अनुष्का बिष्ट, परीक्षा प्रांजल, सार्थक, ज्योतिका पटेल, भव्या, आरव शर्मा, आयुष कुमार, अनन्या शर्मा, निशा पटेल, मैत्री नेगी, श्रांगिनी और बच्चों ने भाग लिया।
डिफेंस रियलेटर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा एवं डायरेक्टर मीरा शर्मा ने तन्वी को प्रथम पुरस्कार, तनु कुमारी को द्वितीय पुरस्कार एवं श्रांगवी तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। मीरा शर्मा ने बताया की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रमोट करने के लिए उनकी कंपनी कार्य करती है। आज आयकर सोसायटी सेक्टर 43 में कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र कुमार, मोहित श्रीवास्तव, सुशील पटवारी, आशुतोष कुमार, साहिल कथुरिया, राहुल खुराना, कौशल झा, मनीष कुमार, मनोज कुमार, विजय शर्मा, शीतल, सुमित कुमार, अमित, राममिलन, जीके पटेल, जीवन मदान, संजीव, सुभाष, श्वेता श्रीवास्तव, उषा पंवर, आशा, वीणा, शिवानी, पद्मिनी रानी, रूपम, टीना, अंजू गायत्री, उषा रानी, मीनाक्षी शर्मा, नीलू पटेल, रिचा सारिका नेगी, महक, मीणा ने पेंटिंग कंपटीशन आयोजित किया । सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी पेंटिंग की जिसमें तीन विजेताओं के साथ सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।