चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। चंडीगढ़ स्वीट्स के डायरेक्टर, किष्किंधा फूड प्राइवेट लिमिटेड, होटल आरआर विला और शशि बॉक्स पैकेज के मालिक सुनील गुप्ता की कहानी अपने आप में प्रेरणादायक एवं उत्साहित करने वाली है। कैसे सुनिल गुप्ता एक मजदूर से कई कंपनियों के मालिक बने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाई।
वार्ड नंबर 9 सुंदर नगर में रामलीला कमेटी के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करने पर सुनील गुप्ता ने कहा कि अपने बिहार जन्म भूमि से कर्म भूमि संजय कॉलोनी से सफर की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि वह संजय कालोनी में अपने मजदूर दोस्तों के साथ यही रह कर मजदूरी करता थे और उद्योगिक फेस-1 के 24 नंबर फैक्ट्री में काम किया करता थे। आज इन भाइयों के बीच मुख्य अतिथि बनकर आज इन भाइयों के बीच जाकर जो अपनापन, सच्चा प्यार लगा शायद बड़े-बड़े सभा में जाकर भी वो अपनापन और प्यार महसूस नहीं होता। कुछ साल पहले पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई है। मेरी तरफ से इन भाइयों को एवं उनके परिवार को माता रानी की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। चंडीगढ़ वार्ड नंबर 9 सुंदर नगर में रामलीला कमेटी पदाधिकारी गन जो हमें प्रेम सम्मान स्नेह मिला है उसका मैं तहे दिल से आभारी रहूंगा। इस दौरान रामलीला कमेटी के पद अधिकारीगण मौजूद रहे जिनमे पाल वर्मा और तमाम सदस्य गण मौजूद रहें।
ज्ञात रहें सुनिल गुप्ता कई सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों में आसीन है जिन्में साहू चौपाल चंडीगढ़ के प्रदेश संरक्षक, संयुक्त सचिव पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है।