चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। केन्द्रीय विद्यालय हाई ग्राउंडस, वायु सेना स्थल चंडीगढ़ के बच्चों के मानसिक विकास और बौद्धिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मनोदर्पण बौद्धिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीते दिन शनिवार को वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा “कोरोना काल में बच्चों को मनोविकारों और तनाव से मुक्त कैसे रखें”।
इस वेबिनार के दो सत्रों में भारत के विख्यात मनोचिकित्सक डॉ शीबा बेदी और मेदांता के डॉ सौरभ मेहरोत्रा ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। इस वेबिनार में प्राचार्य शाम चावला ने अतिथि वक्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए संतोष व्यक्त किया कि आज के इस वेबिनार से बच्चों और उनके अभिभावकों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा, वहीं हम भविष्य में इस प्रकार की महामारी से अपने आपको मानसिक रूप से बचा सके।
प्रथम सत्र में डॉ शीबा ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के अनेक कारगर उदाहरण देते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। कई अभिभावकों ने बच्चों के मनोविकारों और डिप्रेशन के बारे में व्यावहारिक प्रश्न किए जिनका उत्तर डॉ शीबा ने देते हुए विषय के उद्देश्य को स्पष्ट किया। दूसरे सत्र में मेदान्ता के प्रसिद्ध डॉ सौरभ मेहरात्रो ने कोरोना काल के दौरान अपने मानसिक विकास और मानसिक तनाव को नियंत्रित करने के बारे में बारीकी से बताया। इस वेबिनार में बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी दिल खोलकर प्रश्न किए और स्कूल प्रबंध का आभार व्यक्त किया। इस वर्चुअल वेबिनार की संयोजिका जसप्रीत कौर ने अतिथि वक्ताओं के बीच सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए अनेक भ्रांतियों को उजागर किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। अंत में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सुशील कुमार आजाद ने अतिथि वक्ताओं, अभिभावकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में ऐसे कार्यक्रम बेहतर प्रभाव छोड़ते हैं।