चंडीगढ़, 9 अक्टूबर। आज विश्व डाक दिवस पर एसएसपी चंडीगढ़ मनोज कुमार ने चंडीगढ़ के प्रमुख डाक टिकट संग्रहकर्ता की उपस्थिति में डाक टिकट ब्यूरों का उद्घाटन किया। इस दौरान डाक टिकट संग्रहकर्ता एवं पूर्व डाक विभाग के कर्मचारी, राकेश वालिया, विपिन ठाकुर और अबनाश लूथरा मौके पर उपस्थित रहें। इस दौरान बच्चों के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर यह भी बताया गया कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी ताकि बच्चों को डाक के इतिहास के बारे में जानकारी मिलती रहीं।