चंडीगढ़, 9 अक्टूबर। तीन दिवसीय वार्षिक मसीही सम्मेलन नवंबर 1994 से लगातार हर साल क्राइस्टचर्च सेक्टर 18 चंडीगढ़ में आयोजित होता है। आज दूसरे दिन प्रमुख वक्ता जॉन पीटर ने बताया कि बाइबल की पुस्तक निर्गमन के अध्याय 14 से परमेश्वर के वचनों के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित समाज के युवा बच्चों महिलाओं और सभी अन्य चर्चों से आए गणमान्य व्यक्तित्व से ईश्वर के संदेश के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परमेश्वर के साथ हमारी यात्रा अरे मैंने हमें प्रेरणा दी कि हम किस तरह परमेश्वर के साथ हमेशा बने रह सकते हैं वह आनंद का अनुभव कर सकते हैं ट्राइसिटी के श्रद्धालुओं जिनमें युवा बच्चे महिलाएं शामिल थे ने ईश्वर के वचन सुनाएं वह भिन्न-भिन्न चर्च के प्रतिनिधियों ने अपने भजनों से भी सभी को कृतार्थ किया समाज से बीमारी के उन्मूलन के लिए मरीजों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। अंत में पादरी डेन्जल पीपल्स ने सभी का धन्यवाद किया।