चंडीगढ़, 8 अक्टूबर। जेम पोर्टल टेंडर में बदलने पर पीजीजीसी सेक्टर 11 के उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज में प्रिंसिपल डा संगम कपूर व ठेकेदार अखिल शर्मा, आरआर एंटरप्राइजेज की मिली भगत ने 10-15 साल से काम कर रहे विभिन्न वर्गों के आठ कर्मचारियों को निकाला दिया है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टेंडर बदलने पर आरआर एंटरप्राइजेज द्वारा प्रति वर्कर 15000/- रुपए की मांग की गई जिसकी शिकायत डा संगम कपूर से की गई परन्तु प्रिंसीपल ने ठेकेदार का साथ निभाते हुए वर्कर्स को पैसे देने को मजबूर किया। वर्करों द्वारा पैसा न दिए जाने पर प्रिंसिपल व ठेकेदार ने उनको निकाल कर अपने चहेतों को उनकी जगह रख लिया।
ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ ने इसकी शिक्षित डायरैक्टर उच्च शिक्षा को भी थी परन्तु कालेज द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ ने कालेज के बाहर इन वर्कर्स की बहाली की मांग व आर इंटरप्राइजेज का ठेका रद्द करने तथा प्रिंसिपल द्वारा ठेकेदार की मिली भगत से इन पुराने वर्कर्स को निकाल कर रखे गए चहेतों को हटाने की मांग के लिए एक सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया गया।
आल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में एडवाइजरी बॉडी से सज्जन सिंह, गुरचरण सिंह व अन्य की वार्ता वाइस प्रिंसिपल व डीन एकेडमिक से हुई। उन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर प्रिंसिपल डा संगम कपूर नदारद रहीं क्योंकि आज डायरैक्टर उच्च शिक्षा का भी संस्थान में दौरा बताया गया। ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ प्रधान अशोक कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर कालेज प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न की गई तो जल्द ही कालेज के बाहर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।