नारी और साड़ी के सम्मान के लिए चंडीगढ़ के मेयर का धन्यवाद : मीरा शर्मा

नारी और साड़ी के सम्मान के लिए चंडीगढ़ के मेयर का धन्यवाद : मीरा शर्मा
Spread the love

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर। श्रीमती राम सागर ट्रस्ट ने चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा को 30 सितंबर को दिल्ली के अकोला रेस्टोरेंट में साड़ी पहनने पर एक महिला को अंदर जाने की इजाजत नहीं देने के विरोध में ज्ञापन दिया था। मेयर ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मेयर और गृह मंत्री को ट्रस्ट के ज्ञापन पत्र के साथ पत्र भेजा एवं बातचीत की। दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अकोला रेस्टोरेंट को बंद करा दिया है। इसके लिए चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा का ट्रस्ट धन्यवाद करती है।
ट्रस्ट की महासचिव मीरा शर्मा ने कहां की मेयर रविकांत शर्मा ने हमारी बातों पर तत्काल संज्ञान लिया और दिल्ली के मेयर से बात की एवं गृह मंत्रालय को ट्रस्ट के पत्र की कॉपी संलिप्त कर भेजा। मीरा शर्मा ने ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया की नारी के सम्मान मे साड़ी को राष्ट्रीय परिधान घोषित करें । ट्रस्ट साड़ी को राष्ट्रीय परिधान घोषित करने की लड़ाई लड़ती रहेगी। साड़ी नारी के सम्मान का प्रतीक है। मीरा शर्मा ने कहा वह खुद कई देशों में जा चुकी है और साड़ी के साथ हर रेस्टोरेंट एवं मॉल में विदेशी लोग भी आदर सम्मान करते हैं। अकोला रेस्टोरेंट द्वारा किया गया महिला एवं साड़ी परिधान के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । दिल्ली सरकार रेस्टोरेंट पर भारी जुर्माना भी लगाए और लिखित माफीनामा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *