सूर्यवंशी घ्वजारोहण से हुआ प्रभु श्री रामलीला का श्रीगणेश

Spread the love

कपूरथला, 6 अक्तूबर। श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी ने सुर्यबंशी ध्वजारोहन से प्रभु श्री राम लीला का श्री गणेश किसा। इस उपलक्ष्य मे रामलीला कमेटी अपने कार्यालय पंचमंदिर से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया और यह शोभा यात्रा विभिन्न बाजारों व चोंकों से होकर देवी तालाब की ग्राउंड पहुंची और  इस शोभा यात्रा का उद्घाटन सीनीयर एडवोकेट व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जेजेएस अरोडा ने अपने कर कमलों से किया और इसकी अगुवाई सभाध्यक्ष विनोद कालिया ने की । शोभायात्रा देवी तालाब ग्राउंड की पावन भूमि पर पहुंचने के बाद एडवोकेट अरोड़ा ने पूजा अर्चना कर सुर्यवंशी ध्वजा को स्थापित किया। इस शोभायात्रा में सभा के चेयरमैन कृष्ण लाल सर्राफ, चीफ पैटर्न कमलजीत सिंह महासचिव रजिंदर वर्मा, राजेश सूरी,  सुरिन्दर शर्मा, एडवोकेट पवन कालिया, सतीश शर्मा, हरवंत सिंह भंडारी, बलजिंदर सिंह, मंगल सिंह, पवन लुंबा, वावा पंडित, दबिंदर कालिया, बिशवंर दास, पंडित किशन लाल, गुलशन लुंबा बलजिंदर सिंह, भूपिदर सिंह, लखबिंदर सिंह, रधु शर्मा, समेत सैंकडों सभा सदस्य व कलाकार उपस्थित थे।
इस वर्ष श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला कमेटी दशहरा पर्व का आयोजन करेगी। यह जानकारी देते हुए सभा प्रधान विनोद कालिया ने बताया कि यह सभा कपूरथला रियासत के महाराज जगजीत सिंह के राज्य के समय से प्रभु श्री राम की लीला का मंचन करती आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का गौरव है कि यह सभा उत्तर भारत में एकमात्र ऐसी सभा है जो कि  एक ही दिन में दो बार प्रभु की लीला कपूरथला वासियों को दिखाती आ रही है । सांय काल को प्रभु लीला का प्रदर्शन देवी तालाब की ग्राउंड में और रात्रि को इसी लीला का मंचन शालीमार बाग में नाटकों के रूप में किया जाता है।
कालिया ने कहा कि सभा ने इस संबधी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली है और प्रशासन को आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही प्रभु लीला व दशहरा का आयोजन किया जाएगा,एडवोकेट जेजेएस अरोड़ा ने कहा शहर को श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी पर गर्व है जो आज के भौतिकवादी युग में मात्र 10 दिनों में प्रभु की लीला का मंचन कर श्री रामायण जी की शिक्षाओं से अवगत कराने के  लिए दिन राम एक कर रही है। अरोडा  ने प्रभु श्री राम के जीवन से अनेक प्रकार की शिक्षायों लेने के लिए उपस्थित श्रोतागनों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *