चंडीगढ़, 6 अक्टूबर। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टण्डन व चंडीगढ़ भाजपा के अरुण सूद व चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत गेस्ट ऑफ ऑनर बने कराओके म्यूजिकल इवनिंग में चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बुधवार की शाम करोना काल से पहले के दिनों को याद दिलाने वाली यादगारी शाम बन गई, मौका था सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा आयोजित कराओके म्यूजिकल इवनिंग का।
स्टेज सम्भाला जानी मानी एंकर शैली तनेजा ने व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, होस्ट सुरिंदर वर्मा ने सभी के स्वागत से की शुरुआत। हरजीत सिंह, आशा शर्मा, कंचन भल्ला व संजीव धीमान ने क्रमवार समां बांधा।
बीजेपी के कद्दावर नेता भी म्यूजिक का आनंद लेते नजर आए । संजय टंडन ने कहा कि म्यूजिक से सुकून मिलता है, कराओके म्यूजिक के लिए तो बिना प्रशिक्षण भी सुर आजमाए जा सकते हैं, इंसान कुछ देर गम भुलाकर सुकून में जी पाता है। वहीं अरुण सूद ने सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप का संगीत की शाम आयोजित करने के प्रयास की सराहना की। मेयर रवि कांत ने आयोजकों से ऐसे संगीत के कार्यक्रम कराते रहने की सिफारिश की।