चण्डीगढ़, 5 अक्टूबर। जिला भारत रत्न अटल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष रिंकू सिन्हा व महासचिव रूबी गुप्ता की अगुआई में मोर्चा ने आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को गांधी जयंती सेवा समर्पण सप्ताह के उपलक्ष्य पर पौष्टिक आहार, जिसमें कि शुद्ध देसी घी, सूखे मेवे, ताजे फल एवं गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर रुबी गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ संदेश है कि मातृशक्ति शक्तिशाली होगी तो नई पीढ़ी की बुनियाद शक्तिशाली होगी और देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। जिला प्रधान रिंकू सिन्हा ने कहा कि ऐसे मातृशक्ति कल्याण के लिए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए महिलाओं को जागृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूनम, शोभा, अमरावती, पिंकी, सुषमा, संतोष बंसल आदि महिला नेता उपस्थित रहे l