हिमाचल महासभा के लिए भवन की मांग को लेकर चण्डीगढ़ के प्रशासक से मिलेंगे संस्था के सदस्य

Spread the love

चण्डीगढ़, 5 अक्टूबर। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सलाहकार आरके राणा एडवोकेट, एमएल राणा, उपप्रधान, संजीव कुमार, विनोद राणा, दिनेश चौहान एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर्स राकेश दत्ता, कश्मीरचंद वर्मा, अमर सिंह संगठन सचिव सुरिन्दर कुमार इत्यादि पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों की मौजूदगी में सचिव भागीरथ शर्मा ने पिछली मीटिंग व करोना काल के दौरान सभा द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों, आमदनी तथा खर्चे की विस्तृत जानकारी तथा भविष्य में सभा द्वारा किए जा सकने योग्य कार्यों को सबके सामने रखा। चण्डीगढ़ में हिमाचल सभा के भवन के लिए जगह का मुद्दा बैठक में जोरों शोरों से उठा। उन्होंने बताया कि सभा ने हिमाचल सरकार व चण्डीगढ़ प्रशासन से भी कई बार इस बाबत बात की लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया। अंत में ये निर्णय लिया गया कि जल्दी ही सभा का प्रतिनिधिमण्डल पृथ्वी सिंह की अगुआई में चण्डीगढ़ के प्रशासक से मिलने जाएगा।
बैठक में नए सदस्यों की फीस के वार्षिक नवीनीकरण शुल्क, खेल गतिविधियों व चण्डीगढ़ में रह रहे हिमाचलवासियों की सहायता  हेल्प डेस्क के बारे में भी चर्चा की। सभा के पदाधिकारी राकेश दत्ता ने कहा कि पीजीआई में यदि किसी को ब्लड की जरूरत होती है तो उन्हें फोन नं. 9814211062 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सभा ने अंत में बिछड़ गए कुछ सदस्यों या उनके परिवारजनों की याद के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *