लखीमपुर खीरी नरसंहार को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी नरसंहार को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
Spread the love

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर। चंडीगढ़ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित मिश्र के बेटे द्वारा किसानों पर किए गए नरसंहार को लेकर मंगलवार को सेक्टर 35 में धरना प्रदर्शन किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने किसानों की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस तरह आप किसी की आवाज को दबा नहीं सकते। उन्होंने कहा अगर किसान तीन कृषि बिलों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो आप उन पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी आवाज नहीं दबा सकते।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ पहुंच रहे है, आज उन्हें लखीमपुर खीरी पहुंच कर मृतकों के लिए इंसाफ की बात करनी चाहिए। उन्हें अपने मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को इस नरसंहार के जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि ऐसे नरसंहार के बाद भी आप कैसे अमृत महोत्सव में हिस्सा ले सकते हो। इस प्रदर्शन में पवन शर्मा, दविंदर सिंह बबला, हरफूल कल्याण, कमलेश बनारसी दास, गुरचरण दास काला, हरमोहिंदर सिंह लक्की, हरमेल केसरी, शीला फूल सिंह, मीनाक्षी चौधरी, जागीर सिंह, जगजीत सिंह कंग, गुरबक्श रावत, रविंद्र गुजराल, मनोज लुभाना, नसीब जाखड़, अजय शर्मा, डा ओपी वर्मा, विनोद शर्मा, लव कुमार, अच्छे लाल गौर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *