चंडीगढ़, 3 अक्टूबर। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार ने प्रैस को बयान जारी करते हुए, स्वास्थ्य विभाग से 81 आउट सोर्स्ड वर्करों को निकाले जाने की सख्त शब्दो मे निंदा की है तथा माननीय प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मांग की है कि डी.आर. अमनदीप कौर कंग द्वारा लिए गए सभी फैसलो की समीक्षा की जाए तथा भर्ती घोटाले के साथ साथ अपने चहेतों को गैर कानूनी तरीके से दिए गए फाइनेंशियल बेनिफिट्स की विजिलेंस से जांच करवाई जाए।
उन्होंने घोषणा की कि अगर प्रशासन काम से निकले आउट सोर्सेड वर्करों को काम पर वापस नहीं रखता तो कोऑर्डिनेशन कमेटी सख्त फैसले लेने को मजबूर होगी।