जी.एम.एस.एच सेक्टर 16 में निकाले गए कोविड 19 आउटसोर्स कर्मचारियों को न‌ई भर्तियों में मिलेगी प्राथमिकता: सूद

Spread the love

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल जी.एम.एस.एच सेक्टर 16 से रिलीव किए कोविड 19 आउटसोर्स पैरामेडिकल स्टाफ भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ अरूण सूद से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में अमन साहिल, सविसटर सिंह व संध्या सलवान इत्यादि की अगुवाई में भाजपा अध्यक्ष को स्थिति से अवगत करवाया। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग के संज्ञान में इन आउटसोर्स कर्मचारियों की व्यथा लाई। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने आश्वासन दिया कि सीमित बजट के कारण यह निर्णय लिया गया है व अंशकालीन समय के लिए कोविड 19 में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अन्याय नहीं होगा तथा न‌ई भर्तियों में इन्हीं आउटसोर्स कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ से बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, प्रभु नाथ शाही, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, शिव मूरत, जनरल सचिव व विनोद शर्मा, ज्वाइंट सचिव ने निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल का सहयोग किया। कोविड 19 में निकाले गए विभिन्न वर्गों के आउटसोर्स कर्मचारी गत दो दिनों से अपनी नौकरी को बचाने के लिए संघर्ष व धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की अस्पताल प्रशासन इन वर्कर्स को निकाल कर जो न‌ई भर्तियों की कोशिश भी कर रहा है उसमें इन वर्कर्स को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *