चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि आज गांधी जयंती के अवसर पर सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में प्रोग्राम करके अगले प्रोग्राम के लिए निकला तो अलग-अलग नंबरों से कॉल आए और जान से मारने की धमकी दी गई। मैंने बार-बार अपना कसूर पूछा उसका नाम और पता जानने की कोशिश की तो धमकी के साथ-साथ गालियां भी देने लग गया और आवाज के हिसाब से लग रहा का की धमकी देने वाला व्यक्ति यूपी से है क्योंकि उत्तर प्रदेश की बोली लग रही थी। उसी दौरान 100 नंबर पर फोन करने का प्रयास किया गया तो नंबर गलत बता रहा था फिर आनन-फानन में 112 नंबर पर कॉल किया तो मौके पर पुलिस की पीसीआर पहुंची और मेरी शिकायत लिखित में ली। इसके बाद निकट सेक्टर 36 के थाने में पहुंचकर एसएचओ मनिंदर सिंह से मिलकर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ साहब ने जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गांधी जयंती पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ को मिली जान से मारने की धमकी
