चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को कुमाऊं वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी और गुग्गा माड़ी ट्रस्ट की ओर से सेक्टर 20 स्थित गुग्गा माड़ी परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुग्गा माड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोरी लाल ने शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने 66 यूनिट रक्त एकत्र किया।
कुमाऊं वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी के मुख्य सलाहकार नरेंद्र सिंह मंडल जो अब तक एक सौ से भी ज़्यादा बार रक्त दान कर चुके है, ने भी आज इस शिविर में अपना रक्त दान कर लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। कुमाऊं सलाहकार परवीन सिंह रावत ने बताया की आज गांधी जयंती के अवसर पर लगाए गए इस रक्त दान शिविर से अन्य लोगो को भी इस बहुमूल्य दान के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की एक स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। कुमाऊं वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज रावत ने सभी रक्तदाताओं को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।