चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। महात्मा गांधी की जयंती पर एनजीओ सारथी ने सिद्धिविनायक मंदिर सेक्टर 26 पंचकूला में एक कैंप आयोजित कर के बर्तन, कपड़े, मिठाइयां, किताबें और स्टेशनरी जरूरतमंद लोगों को वितरित की। गौरतलब है कि सारथी एनजीओ पिछले कई सालों से समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैंप व प्लांटेशन ड्राइव ऑर्गेनाइज करता रहता है। इस मौके पर एनजीओ की प्रेसिडेंट डॉक्टर शैलजा अग्निहोत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को हमें समाज का ही हिस्सा समझते हुए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इन सब का मदद करें यही सही मायनों में महात्मा गांधी को हमारी श्रद्धांजलि है।