चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से शहर में राशन वितरण करने को लेकर दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न केंद्रों पर 10 अक्टूबर तक सरकारी राशन वितरित किया जाएगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रशासन की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न 15 तयसूदा केंद्रो पर 10 अक्टूबर तक राशन वितरित किया जाएगा। कैंबवाला के 82 लाभार्थी परिवारों को 2 अक्टूबर को क्रिकेट स्टेडियम कैंबवाला में राशन वितरित किया जाएगा। वही धनास के 661 परिवारों को 2 से 10 अक्टूबर तक समुदायिक केंद्र मिल्क कॉलोनी धनास में, सेक्टर 18, 19, 20, 21, 27, 28 एवं 31 के 347 परिवारों को 2 से 10 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर 29 में राशन वितरित किया जाएगा।
गांव धनास, माजरा कॉलोनी, डड्डू माजरा, सेक्टर 38 वेस्ट के 363 परिवारों को 3 से 10 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर डड्डूमाजरा में, सेक्टर 25 के 1677 परिवारों को 10 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 25 में, मलोया के 581 परिवारों को 10 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर मलोया में, बहलाना के 632 परिवारों को 5 अक्टूबर तक गवर्मेंट स्कूल ग्राउंड बहलाना में वितरित किया जाएगा।
हल्लोमाजरा के 375 परिवारों को 2 से 3 अक्टूबर तक वेटरनरी डिस्पेंसरी हल्लोमाजरा में, सेक्टर 52 के 1119 परिवारों को तथा कचहरी के 602 परिवारों को 10 अक्टूबर तक सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर 52 नियर गवर्नमेंट स्कूल में, सेक्टर 56 विलेज एवं कॉलोनी पलसोरा के 1142 परिवारों को 10 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर-56 में, सेक्टर 45, 46, 47 एवं बुडैल के 736 परिवारों को 10 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 45 में, सेक्टर 1 से 15 के 246 लाभार्थी परिवारों को 5 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 15 में, रायपुर कला एवं रायपुर खुर्द के 517 परिवारों को 6 अक्टूबर तक पुलिस बीट बॉक्स रायपुर खुर्द में, फैदा के 551 परिवारों को 5 अक्टूबर तक फैदा में तथा सेक्टर 26 के 296 परिवारों को 8 अक्टूबर तक कॉमेडी सेंटर सेक्टर 26 में राशन वितरित किया जाएगा।