चंडीगढ़, 1 अक्टूबर। सेवा ही समर्पण सप्ताह कार्यक्रम के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला के मंडल नं. 22 में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंडल नंबर 22 स्वच्छता अभियान के इंचार्ज श्यामलाल उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया जो स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सोमवार 27-09-2021 को 32ए से किया गया था। स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 32 ए-बी- सी- डी में पूरा करके समापन किया जाएगा।
इस मौके पर,मंडल के महासचिव परमपाल सिंह एवं गौरी शंकर राय उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक माधव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनम वर्मा, मंडल सचिव रंजना अग्रवाल, नरेंद्र अत्री, नीरज भाटिया, रजनी शर्मा, कमला देवी, रितु सूद, अंशुल खंडेलवाल, अमित पूजा मौर्य, रीमा वर्मा, मनोज जी, पवन बंसल, सहित मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।