चंडीगढ़, 30 सितंबर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने पीयू के वीसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीनेट और यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में 28 दिनों तक चले धरने के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी के वीसी को छात्रों ने घेर कर उसका विरोध किया था। आज एक महीने बाद पीयू के विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों के खिलाफ कुलपति के खिलाफ “हिंसा” के नाम पर मामला दर्ज किया गया है जोकि नाकाबिले बर्दाश्त है क्या अब पीयू में छात्रों की अपनी मांग रखने व गलत फैसलों का विरोध करने का भी अधिकार नही है। क्या पीयू किसी तानाशाह के हाथ चली गई है वीसी बीजेपी/एवीबीपी की कठपुतली बन हुआ है।
छाबड़ा ने आगे कहा कि छात्र चाहे किसी भी राजनीतिक संघठन के सम्बंध क्यों ना रखते है आम आदमी पार्टी छात्रों की मांगों व अन्याय के खिलाफ उठने वाली हर आवाज के साथ खड़ी है छात्र हमारे देश का भविष्य है अगर उन्हें दबाने या कुचलने की कोशिश की जायेगीं तो आम आदमी पार्टी बदर्शत नहीं करेगी। छाबड़ा ने कहा कि हम मांग करते है कि वीसी जल्द छात्रों पर दर्ज झूठे मामले रद्द करें अन्यथा आम आदमी पार्टी वीसी,पीयू प्रशासन का डट कर विरोध दर्ज करेगी।