चंडीगढ़ मेयर को राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने भारतीय परिधान साड़ी के अपमान पर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

चंडीगढ़, 30 सितंबर। श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से ट्रस्टी एवं चेयरमैन राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा, महासचिव मीरा शर्मा एवं सचिव प्रीति कुमारी ने चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा को अंकोला रेस्टोरेंट दिल्ली में एक महिला को साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में नहीं आने देने पर ज्ञापन सौंपा है।
ट्रस्ट की उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा ने बताया कि हमारी परंपरागत परिधान साड़ी की अवमानना भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की अवमानना और रेस्टोरेंट के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ताकि पूरे देश में एक संदेश जाएं कि हम अपने परंपरागत परिधान को अपमानित नहीं कर सकते। महासचिव मीरा शर्मा ने बताया अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की नोएडा महानगर उपाध्यक्ष अनिता चौधरी साड़ी पहनकर अकोला रेस्टोरेंट में 19 सितंबर 2021 को अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने गई थी। उन्होंने एक दिन पहले टेबल बुक कर रखी थी रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें अंदर प्रवेश इसलिए नहीं दिया। क्योंकि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी। हमारी भारतीय संस्कृति में नारी का परिधान ही साड़ी हैं। साड़ी हमारा स्वाभिमान है, अभिमान है। हमारी हिंदू संस्कृति मे महिलाओं का परिधान साड़ी ही है , हमारी संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चंडीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों को आश्वासन दिया कि यह  गंभीर मुद्दा  महिलाओं के सम्मान और भारतीय परिधान से जुड़ा है। वह दिल्ली के मेयर से बात करेंगे एवं गृह मंत्री को ट्रस्ट का पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *