चण्डीगढ़, 29 सितंबर। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन का एक डेलिगेशन आज ने संस्था के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अगुआई में उपयुक्त मनदीप सिंह बराड़ से मुलाकात कर एस्टेट ऑफिस के डिजिटाईज़ेशन का स्वागत किया। डेलिगेशन में संस्था के महासचिव जतिंदर सिंह, वाईस चेयरमैन सुनील कुमार व वित्त सचिव मनप्रीत सिंह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि एस्टेट ऑफिस के रिकॉर्ड की डिजिटाईज़ेशन तथा सभी सेवाओं की ऑनलाइन लिंकिंग करने से न केवल आम जनता के साथ-साथ प्रॉपर्टी के काम करने वालों को भी बेहद सुविधा होगी, बल्कि सारा सिस्टम भी पारदर्शी हो जाएगा। डेलिगेशन ने पूरी कार्यप्रणाली को और भी सुचारू बनाने हेतु कुछ सुझाव भी डीसी के समक्ष रखे जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना व इन पर अमल करने का आश्वासन दिया।