चंडीगढ़, 29 सितंबर। वार्ड 20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने सेक्टर 29 में पेवर -ब्लॉक लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द कंसल, दिनेश कुमार, संजय बंसल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश चनालिया, गुरमीत मन्नी, परमजीत सिंह लकी आदि उपस्थित थे।
देवशाली ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों पूर्व टाइल लगाई गई थी जिनकी हालत अब ख़राब हो गई थी। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय में सेक्टर 29 में अंडरग्राउंड तारें डालने के कारण भी कई स्थानों पर टूट-फूट हो गई थी। इसी कारण नए सिरे से मजबूत टाइल लगाई जाएंगी।