चंडीगढ़, 29 सितंबर। कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट, एमसी इंपलाइज एण्ड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, पैक एंप्लॉयीज यूनियन के प्रधान हरिमोहन, सीवर एंप्लॉयीज यूनियन के प्रधान नरेश कुमार तथा इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के महासचिव वरिंदर बिष्ट का एक शिष्टमंडल प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात की और कर्मचारियों संबंधी मांगों को लेकर विज्ञप्ति सौंपी।
सलाहकार ने सेक्रेटरी पर्सनेल को कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ जल्द मीटिंग करने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 6वें पे कमीशन को जल्द लागू किया जाएगा। मांग पत्र में चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम में काम कर रहे हजारों ठेका वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोकने के लिए, रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन लाभ जल्दी देने के लिए, नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था का काम प्राइवेट कंपनी को देने के विरोध में, सीटीयू की 417 बसों का फलीट पूरा करने के लिए, स्मार्ट घड़ी सिस्टम को बंद करवाने के लिए, आउटसोर्स कर्मचारियों को जैम पोर्टल के एग्रीमेंट के हिसाब से 15 कैजुलीव छुटीया लागू करने के लिए, आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर सैलरी देने के लिए, सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध मे,सभी विभागों में खाली पड़ी रेगुलर पोसटें भरने के लिए, गांवों से नगर निगम में आए सफाई कर्मचारियों को बेसिक प्लस डीए देने के लिए, मृतक के आश्रितों को पंजाब पैटर्न पर नौकरी देने के लिए लिखा गया है।
कोआर्डिनेशन कमेटी को प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने कर्मचारियों की मांगों पर प्रशासन द्वारा जल्द मीटिंग बुलाने का भी भरोसा दिया।