रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: कुलभूषण गोयल

Spread the love

मनीमाजरा/चंडीगढ़ 28 सितंबर। श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट व विश्वास फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय गीना देवी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुड मॉर्निंग क्लब व महाराजा अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट ने भी सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग व डॉक्टर मनीषा की देखरेख में 135 युवायों ने रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम गोयल ने बताया की शिविर का उद्घाटन पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि सतप्रकाश अग्रवाल प्रेसीडेंट, महाराजा अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट, पलक गोयल डीएसपी ट्रैफिक, इन्स्पेक्टर परवेश कुमार एसएचओ वुमन सेल, नीरज सरना एसएचओ मनीमाजरा, डॉक्टर वंदना, जय किशन बंसल, जगमोहन गर्ग, महेशइन्द्र सिंह सिद्धू, सीनियर डेप्यूटी मेयर चंडीगढ़, देशराज गुप्ता, जगतार जग्गा पार्षद मनीमाजरा, पवन गर्ग, भरत गोयल, पवन गोयल व कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सजग बंसल व संदीप बंसल, वृक्ष मित्र, साहिब सिंह मलिक चंडीगढ़ पुलिस उपस्थित रहे। इफको अर्बन गार्डन ने ऑर्गनीक खाद देकर ऑर्गनीक खाओ व ऑर्गनीक उगाओ का संदेश दिया।
तरसेम गोयल ने बताया कि आज समाजसेवी स्वर्गीय बाल कृष्ण बंसल व स्वर्गीय प्रेम चंद अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए उनको श्रद्धांजलि भी दी गई। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, सुमन जैन, मंजूला गुलाटी, हर्ष मनचन्दा, पवन मनचन्दा, मुलखराज मनोचा, विकास कालिया, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी  व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *