100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दीपक शर्मा ने डोर टू डोर वैक्सीनेशन का किया आयोजन

Spread the love

चंडीगढ़, 28 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 22 मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा सेक्टर 32 और 33 में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
बीजेपी मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठन सेवा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 100% वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वार्ड नंबर 22 में डोर टू डोर टीकाकरण लगवाने का कार्य आरंभ किया। वैक्सीनेशन कैंप में आए हुए मेडिकल स्टाफ के द्वारा 245 लोगों को टीकाकरण किया गया जिसमें से 45 लोगों को पहली डोज़ और 200 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई।
दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक मंडल / वार्ड नंबर 22 में 100% लोगों को वैक्सीनेशन नहीं लग जाती तब तक वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन मेडिकल डिपार्टमेंट का सहयोग चलते रहेगें।
इस अवसर पर विशेष रूप से बीजेपी मंडल नंबर 22 के महासचिव गौरी शंकर राय परमपाल सिंह उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, शक्ति केंद्र अध्यक्ष श्याम लाल, बाबू राम दीपक जोशी, अंशुल खंडेलवाल, मनीष दुबे, प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रधान संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष रितु रंधावा, पूजा बराड़, जिला महामंत्री राजेश अरोड़ा, संदीप महाजन, जिला सचिव रविंद्र मलिक, राम शुक्ला रजनी शर्मा, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, करण बहल अंकित, एडिशनल एसएचओ सूरज कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *