चण्डीगढ़, 27 सितंबर। चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) ने गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32 के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सहयोग से ‘भारतीय विकास में सर्कुलर इकोनॉमी की क्षमता’ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। डॉ. एस के शर्मा, संस्थापक निदेशक, एनर्जी रिसर्च सेंटर, पंजाब यूनिवर्सिटी, इस आयोजन में मुख्य वक्ता थे। व्याख्यान की शुरुआत सीएमए के अध्यक्ष डॉ. दीपक जिंदल के स्वागत नोट से हुई। डॉ. अजय शर्मा, प्रिंसिपल जीजीडीएसडी कॉलेज ने शिक्षण संस्थानों के साथ उद्योगों के सहयोग और अर्थव्यवस्था के सतत विकास के लिए अंतःविषय अनुसंधान की प्रासंगिकता पर जोर दिया।
डॉ. एस.के. शर्मा ने भारत में सर्कुलर इकोनॉमी की जरूरतों और लाभों पर अपने बौद्धिक विचार साझा किए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, आयरन और स्टील, निर्माण और एल्यूमीनियम से संबंधित उत्पादों के पुनर्चक्रण के महत्व पर भी चर्चा की। व्याख्यान को संवादात्मक बनाया गया और श्रोताओं के प्रश्नों को विद्वान वक्ता द्वारा सफलतापूर्वक हल किया गया।
सत्र के अंत में सीएमए व सनातन धर्म कॉलेज दो विरासतों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए। अंत में सीएमए के पूर्व अध्यक्ष कर्नल वासुदेव ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीएमए के महासचिव मनीष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष रजनीश मित्तल व पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज भी मौजूद रहे।