नगर निगम कमिश्नर व मेयर ने एक साथ सुनी करॉफेड की समस्याएं

Spread the love

चंडीगढ़, 26 सितंबर। शहर की बहुत सारी समस्याओं को लेकर करॉफेड की मीटिंग गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में रखी गई। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में रविकांत शर्मा, मेयर चंडीगढ़ और आनंदिता मित्रा आई.ए.एस, कमिश्नर, नगर निगम चंडीगढ़ और शहर की लगभग सभी रेजिडेंट वेलफेयर संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
क्राफड के चेयरमैन हितेश पुरी के नेतृत्व में शहर की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कमिश्नर और मेयर दोनों को सौंपा गया।‌ इन मुद्दों में विशेषतः गार्बेज को घरों से एकत्रित करने में आ रही समस्याएं, डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड, रेजिडेंट वेलफेयर द्वारा पार्कों के रखरखाव के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी और समय रहते भुगतान करने की मांग रहे‌ व हितेश पूरी ने ट्रांसपोर्ट चौक की तर्ज पर डंपिंग ग्राउंड में भी एयर प्यूरीफायर टावर लगाने की मांग की। मुख्य प्रवक्ता  डॉ. अनीश गर्ग ने कहा कि नगर निगम अगर चाहे तो शहर में रेहड़ी फड़ियों का अतिक्रमण जड़ से खत्म किया जा सकता है और उसके लिए एनफोर्समेंट अफसरों की जिम्मेदारी तय हो। और पालतू कुत्तों  के लिए शिट बैग अनिवार्य कर दिए जाने चाहिए। इस मौके पर हितेश पूरी को हाउसिंग बोर्ड का डायरेक्टर बनने पर मेयर ने सम्मानित किया।
महासचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि शहर में साप्ताहिक लगने वाली सब्जी मंडियों मंडियों की जगह को पक्का कर देना चाहिए ताकि बरसात में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। और शहर की पानी बिजली की समस्याओं को लेकर सिंगल विंडो की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगों को इधर उधर ना भटकना पड़े। सुरेंद्र शर्मा वाइस चेयरमैन ने मेयर के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि पार्षदों को अपने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए समय निकालना चाहिए। सेक्टर 32 से इंदु वर्मा ने पार्कों में बढ़ रहे चूहों के अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की मांग रखी। रंजना अग्रवाल ने कहा की सार्वजनिक पार्कों में असामाजिक तत्वों को बैठने से रोकने के लिए बेहतर पुलिस व्यवस्था होनी चाहिए। सारी समस्याओं को सुनने के बाद आनंदिता मित्रा, कमीश्नर ने कहा कि आप सब की समस्याएं अपने स्तर पर उचित हैं और हम भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में आपको इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। परंतु मेरा मानना है की जनता की सहभागिता से यह सारी समस्याएं बहुत जल्दी खत्म हो सकती हैं। श्री रवि कांत शर्मा मेयर ने कहा कि हो सकता है कि कहीं-कहीं पर गार्बेज को लेकर कोई समस्या आ रही हो परंतु हमारे इस सिस्टम की पूरे भारत में प्रशंसा हो रही है। शुरुआत में कुछ समस्याएं आती हैं लेकिन समय के साथ-साथ उनका निदान होता चला जाता है। और उन्होंने यह भी कहा कि हमारी ग्रांट केंद्र सरकार ने बढ़ाकर सात सौ करोड़ कर दी है जिससे शहर की बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाउस की आने वाली मीटिंग में आरडब्ल्यूए के द्वारा रखरखाव किए जा रहे पार्कों का शुल्क भी बढ़ाया जाएगा। और एनजीटी से लंबी लड़ाई के बाद गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट 2020 में हमारे अधीन आ चुका है और अब इस दिशा में आपको बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। और सूखे कूड़े से बिजली उत्पादन के लिए आईआईटी रोपड़ से प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया है और नवंबर महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 में चंडीगढ़ मैं केंद्रीय कॉल सेंटर स्थापित कर दिया जाएगा जिसमें सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर होगा। उन्होंने कहा कि क्राफ्ड शहर के हित और विकास के लिए बहुत सक्रियता से काम कर रही है और नगर निगम का उनके साथ पूरा सहयोग रहेगा।  उमेश घई,महासचिव, क्राफड ने आए हुए मुख्य अतिथि और जनता के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *