चंडीगढ़, 26 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद बुलाया है। चंडीगढ़ के युवा संगठनों ने भी किसानों के समर्थन में भारत बंद की तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत विभिन्न युवा संगठनों के पदाधिकारियों ने व्यापारियों समेत विभिन्न संगठनों से सहयोग की अपील की है।
बीते दिन मलोया में युवा संगठनों की बैठक में चंडीगढ़ युवा दल के विनायक बंगिआ, सुनील यादव, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब से बलकार सिंह विक्टर बुड़ैल युथ क्लब से रितिक आदि की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान युवा दल के संयोजक सुनील यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा न करके साबित कर दिया है कि भाजपा पूरी तरह से किसान विरोधी है 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुआ महापंचायत के दौरान भारत बंद का ऐलान किया गया था. कृषि कानूनों को रद्द करने और महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर ये बंद बुलाया गया है. चंडीगढ़ के युवा संगठनों ने इस बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।
चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और संयोजक सुनील यादव ने बताया कि भारत बंद पर अमल के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। भारत बंद में तमाम संगठनों के साथ छात्र और युवा भी शामिल हो रहे हैं। यादव ने कहा की देश के तमाम युवा संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं, और लगातार कानून निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, और एमएसपी के कानूनी अधिकार के लिए किसानों की मांग का समर्थन करते हैं, उन्होंने युवाओं से अपील करी की सभी युवाओं को आगे आकर इस बंद का समर्थन करना चाहिए. ना कि मौन समर्थन देना है। इस मौके पर बलकार सिंह विक्टर ने लोगों से 27 सितंबर को किसानों का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हम देश के लोगों से अपने मकानों, दुकानों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर काले झंडे लगाने की अपील करते हैं। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।