चंडीगढ़, 25 सितंबर। खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ पिछले 3 दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में राशन वितरण का कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत शनिवार को भी राशन वितरण किया गया। डड्डूमाजरा में 409 परिवारों को राशन वितरित किया गया वहीं राम दरबार में लगभग सभी लाभ प्राप्ति परिवारों को राशन वितरित किया गया।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज घई ने बताया कि डड्डूमाजरा विलेज, डड्डूमाजरा कॉलोनी एवं सेक्टर-38 वेस्ट के भारी संख्या में लोगों ने अपने हिस्से का राशन वितरण सेंटरों से प्राप्त किया है। लोग घंटों लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और अपने हिस्से का राशन लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी और एक हफ्ते तक जारी रहेगा। जिसके तहत विभिन्न हिस्सों में राशन वितरण का तय कार्य के अनुसार होगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 25 किलो गेहूं वितरित किया जा रहा है। वही राम दरबार में खाद्य आपूर्ति महिला अधिकारी इंस्पेक्टर रेणुका ने बताया कि राम दरबार में लगभग सभी परिवारों को गेहूं वितरित किया जा चुका है और अब रविवार से हल्लोमाजरा में राशन वितरण किया जाएगा।