चंडीगढ़, 25 सितंबर। बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ सेक्टर-19/27 लाइट पॉइंट से सेक्टर-18/19 लाइट पॉइंट तक पैदल मार्च निकाला। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन, सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा और कन्वीनर प्रेम गर्ग की अगुवाई में ये पैदल मार्च निकाला गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज, उपाध्यक्ष विक्रम धवन, महासचिव विजयपाल सिंह, यादविंदर मेहता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
धवन ने कहा कि बीजेपी सरकार में डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर व खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे आम जनता परेशान है। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि करीब 8 साल पहले भाजपा ने महंगाई के नाम पर खूब नारेबाजी की थी। लेकिन जनता के लिए उन्होंने किया कुछ नहीं। वहीं, संदीप भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कई वायदे किए थे लेकिन इन सब वायदों की असलियत जनता के सामने आ चुकी है।