पुरोहित से डडूमाजरा में एयर प्यूरीफायर टावर लगाने को लेकर मिला एक्शन कमेटी का शिष्टमंडल

Spread the love

चण्डीगढ़, 25 सितंबर। डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डंपिंग ग्राउंड से हो रही दिक्कतों को लेकर पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मिला और उन्हें एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा। डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने महामहिम राज्यपाल को बताया कि डड्डूमाजरा के साथ-साथ इसके नजदीक जो भी सेक्टर बसे हुए हैं, वे सभी डंपिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू से बहुत परेशान है। बारिश के दिनों में कीचड़ निकलकर सड़कों पर फैल जाता है, जिस कारण आने-जाने वाले वाहन फिसल जातें हैं व कई लोगों को गंभीर चोटें भी आ चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 33.95 करोड़ रुपए बायो माइनिंग पर लगाया गया पर उसमें भी करप्शन हो गई। ना कचरे का पहाड़ हटा और ना ही लोगों को कोई राहत मिली। अब मरे हुए जानवरों को जलाने का प्लांट भी डड्डूमाजरा के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा है। दयाल कृष्ण ने कहा कि मरे हुए जानवरों को जलाने के प्लांट को भी कहीं और लगाना चाहिए क्योंकि इस कचरे की बदबू से सिर्फ डडूमाजरा कॉलोनी के लोग प्रभावित नहीं होंगे बल्कि सेक्टर 24, 25, 14, 15 ,पंजाब यूनिवर्सिटी धनास, सेक्टर 38 वेस्ट, सेक्टर 38, 37,40 39 भी प्रभावित होंगे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपने ज्ञापन पत्र में यह भी लिखा कि जब तक डंपिंग ग्राउंड का कोई समाधान नहीं हो जाता तो कम से कम स्थानीय लोगों को स्वच्छ सांस लेने के लिए यहां पर भी एयर प्यूरीफायर टावर लगा कर दिया जाना चाहिए।
बनवारीलाल पुरोहित ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात को ध्यानपूर्वक सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही प्रशासक के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान बारे में बात करेंगे। इस अवसर पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के  नन्ना राम व राकेश कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *