बेलगाम हुई महंगाई के खिलाफ “आप” ने चंडीगढ़ में निकाला पैदल मार्च

Spread the love

चंडीगढ़, 25 सितंबर। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पैट्राल, डीजल, गैस, सब्जियों, दालों आदि के बढ़ते बेहताशा दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई ने शनिवार को सेक्टर 19/27 की लाइट प्वाइंट से सेक्टर 18/19 की लाइट प्वाइंट तक रोष प्रकट करते हुए पैदल मार्च निकाला। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन, सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा और कन्वीनर प्रेम गर्ग  की अगुवाई में निकाले गए इस मार्च में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन ने कहा  कि बीजेपी सरकार में डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों से आम जन की हालात बद से बदतर हो चुकी है।
वहीं चंडीगढ से “आप”के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि करीब  8 साल पहले  भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार, का नारा लगाते हुए जनता को भ्रमित कर सत्ता हासिल की थी। इसके साथ ही अच्छे दिन आने का भी वादा किया था पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई अपनी चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को करीब 10 महीने से अधिक हो गए हैं। लेकिन, सरकार उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है। आम आदमी पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को जागरूक कर रही है।
पार्टी के कन्वीनर प्रेम गर्ग ने कहा कि जब तक महंगाई नियंत्रित नहीं की जाती आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार पर लगातार दबाव बनाती रहेगी। उन्होने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार महंगाई समेत कई अन्य अहम मुद्दे पर झूठे वादे करके सत्ता में आई लेकिन वह सभी मोर्चों पर विफल रही है। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष विक्रम धवन, महासचिव विजय पाल सिंह, कोषाध्यक्ष पीपी घई,अनीता शर्मा, यादविंदर मेहता, सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *