चण्डीगढ़, 25 सितंबर। श्री गुग्गा माड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर-20 सी, द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव 26 सितम्बर से करवाया जा रहा है जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। ट्रस्ट की ओर से किशोरी लाल बडोनी, प्रधान सुरेंद्र शर्मा, महासचिव अरुण प्रकाश सेमवाल व शिव कुमार मौर्य, सीए ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा व्यास रमेश भाई शुक्ला होंगे व कथा श्री गुग्गा माड़ी हनुमान मंदिर, सेक्टर-20-सी में रोजाना अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगी व तत्पश्चात भंडारा प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से बरताया जाएगा। शिव मंदिर, सेक्टर-30 से कथा स्थल तक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। यजमान किशोर गुप्ता एवं अशोक गुप्ता सपरिवार, श्रीमती शकुन्तला देवी, धर्मपत्नी लक्ष्मी नारायण व श्रीमती बिंदु गर्ग सपरिवार होंगे।