पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के विरोध में सफल रही जनता हड़ताल: दीपांशु शर्मा

Spread the love

चंडीगढ़, 25 सितंबर। अखिल भारतीय परिवार पार्टी के आव्हान पर तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में, पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य, चंड़ीगढ़ लोकसभा प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय के नेतृत्व में, जनता हड़ताल पर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर दीपांशु ने बताया मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले 35-40 रुपये लीटर पेट्रोल देने का वादा करती थी और सत्ता में आने के बाद जरूरत से ज्यादा टैक्स वसूल कर तेल के दामो को 100 रुपये के पार पहुँचा दिया गया, ये सरकार द्वारा टैक्स के माध्य्म से सीधे-सीधे आम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आम भारतीय नागरिक का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है, अखिल भारतीय परिवार पार्टी हमेशा से तेल के दामो को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करती रही है, और पिछले 3 महीनों से लगातार हर महीने की 25 तारीख को तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जनता हड़ताल का आव्हान करती जिसमे अब आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है, और लोग भी एक दिन के लिए पेट्रोल-डीज़ल नही भरवाकर इस मुहिम को सफल बना रहे है।
अखिल भारतीय परिवार पार्टी हमेशा से सभी भारतीयों को होने वाली समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाती आयी है,और समस्याओं के समाधान के प्रति हमेशा सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रतिबंध रहती है। इस अवसर पर पार्टी महासचिव, सतविंदर सिंह भारतीय, नीरज चंदेल भारतीय, विनय भारतीय, विशाल सैनी भारतीय, गगनदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *