चंडीगढ़, 24 सितंबर। खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ की तरफ से राम दरबार फेस-2 में शुक्रवार को 378 से अधिक परिवारों को सरकारी राशन वितरित किया गया।
इस दौरान खाद्य आपूर्ति महिला अधिकारी (इंस्पेक्टर) रेणुका ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है जिसके दूसरे दिन लगभग 378 से अधिक परिवारों को सरकारी राशन वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति दिया गया है। शनिवार को भी राम दरबार में गेहूं वितरण का कार्य जारी रहेगा।
वहीं रविवार को हल्लोमाजरा में लोगों को सरकारी राशन वितरित किया जाएगा। इस दौरान महिला अधिकारी ने लोगों को मौके पर ही गेहूं की बोरियों को खोल कर चेक करवाया कि कहीं गेहूं खराब तो नहीं है। इस पर लोगों ने बड़ी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछली बार खराब गेहूं की शिकायतें लोगों द्वारा की गई थी लेकिन इस बार साफ-सुथरी गेहूं वितरित किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में लोग गेहूं लेने पहुंचे वहां पर मौजूद पुलिस बल एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए गेहूं वितरित किया गया।